ओट्टावा (एजेंसी) कनाडा में रविवार को गोलीबारी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार इस गोलीबारी में 10 लोगों की जान चली गई है। यह घटना नोवा स्कॉटिया में हई है, जहां पर एक संदिग्ध ने लोगों पर गोली चलाना शुरू कर दिया, जिसमे 10 लोगों की मौत हो गई। कनाडा पुलिस के अनुसार तकरीबन 12 घंटे तक चले इस ऑपरेशन में एक पुलिस अधिकारी की भी मौत हो गई है, जबकि एक अन्य इसमे घायल हो गया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई है, लेकिन कनाडा पुलिस का कहना है कि अभी मौत की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है। हमले के बाद पोर्टपीक्यू के निवासों को निर्देश दिया गया था कि वह घर में ही रहें और बाहर ना निकलें। पुलिस का कहना है कि संदिग्ध हमलावर पुलिस की गाड़ी में वहां पहुंचा था। जिसके बाद हथियारबंद हमलावर ने गोलीबारी शुरू कर दी।
पुलिस के प्रवक्ता क्रिस वेदर का कहना है कि हमे अभी मरने वालों की संख्या की जानकारी नहीं है। यह 10 लोगों से अधिक है, मुझे अभी इसकी सही संख्या नहीं पता है। संदिग्ध हमलावर की तलाश रविवार की सुबह खत्म हुई, मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि हमलावर मारा गया है। इस हमले में रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस कॉन्स्टेबल हेदी स्टीवेंसन की मौत हो गई है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना को भयानक बताया है। नोवा स्कोटिया के प्रीमियर स्टीफन मैकनील ने कहा कि यह हमारे प्रांत के इतिहास में सबसे घटिया हिंसक घटनाओं में से एक है। पुलिस ने बताया कि उन्हें शनिवार को इस घटना की जानकारी दी गई थी। पुलिस ने जो ट्वीट करके जो फोटो जारी की है उसके अनुसार हमलावर 51 वर्षीय गैब्रियल वॉटमैन है। वह कनाडा पुलिस का जवान नहीं है, लेकिन उसने पुलिस की पोशाक पहन रखी थी।
रिपोर्ट- इंटरनेशनल डेस्क