रतसर (बलिया) स्थानीय पुलिस चौकी परिसर में रविवार को रमजान व कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक गड़वार थाना प्रभारी अनिल चंद्र तिवारी व रतसर चौकी प्रभारी राम अवध की उपस्थिति में क्षेत्र के संभ्रांत लोंगो के मध्य हुई। जिसमें कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी से सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया। बैठक में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोंगो से रमजान को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई। गड़वार थाना प्रभारी अनिल चंद्र तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के कारण रमजान में नमाज़ व तरावीह घर में ही पढ़े।
कोरोना से बचाव का यही रास्ता है। अल्लाह, भगवान, गॉड चाहे जिस नाम से पुकारे सभी ने पहले मानवता को बचाने की ही बात कही है। आज कोरोना से इंसान के वजूद को बचाने की जंग चल रही है। यह बात सभी को समझनी चाहिए। उन्होंने सभी धर्म गुरुओं से अपील की कि इस विपरीत परिस्थिति में सभी लोग सहयोग करें। चौकी प्रभारी राम अवध ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के मद्देनजर सभी को मास्क, गमछा आदि पहनने को कानूनी मान्यता दे दी गयी है। अतः आप सभी शासन के मंशानुरूप अपने मुंह को मास्क, गमछा या रुमाल आदि से ढ़ककर ही निकले अन्यथा की स्थिति में कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
आपके सहयोग के लिए पुलिस सदैव तत्पर है। कहीं कोई समस्या है तो बेहिचक पुलिस को सूचना दें। बैठक में स्थानीय कस्बा क्षेत्र के साथ-साथ अन्य गांवों जनउपुर, नूरपुर, सिकरिया कलां, सिकरिया खुर्द, धनौती धुरा, बुढ़ऊ, हथौड़ी, अमडरिया आदि के उपेन्द्र पाण्डेय, मोहम्मद सलीमुद्दीन, पूर्व प्रधान नईम अख्तर, डॉ अभिषेक पाण्डेय, गोपाल पाण्डेय, शाहीद, मु०इक़बाल, मु० इस्माईल, मु० फिरोज, उमेश सिंह, अभिषेक पाण्डेय, अब्दुल अहद खान, फहीम रजा, ओम प्रकाश शर्मा, अब्दुल सुबहान, अब्दुल्लाह, शाहनवाज, मोहम्मद इसराफुल, मोहम्मद मुनव्वर अली, मनोज कुमार सिंह, इश्तियाक अहमद, शाह आलम सिद्दीकी, अखलाक अहमद, वसीम अकरम, नईम उल खान, प्रमोद कुमार मौर्या, आसिफ अंसारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय