सिकन्दरपुर (बलिया) माध्यमिक शिक्षा विभाग की पहल पर जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन मे बच्चों के लिए घर बैठे कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव विषयक पर ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता की प्रविष्टियों को ऑनलाइन मंगाया गया था। इसी क्रम मे रविवार को स्थानीय बस स्टैंड चौराहे पर स्थित गंगोत्री देवी विद्यालय के बाल चित्रकारों द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु चलाए गए अभियान पर तथा देश को कोरोना के संक्रमण से बचाने में अपना पल पल सहयोग करनें वालें पुलिसकर्मियों, डॉक्टरों व इस अभियान से जुड़े लोगों पर उम्दा चित्रकारी का बेहतरीन प्रदर्शन कर कोरोना के योद्धाओं को नमन किया।
Must Read: जानिए किसने कहा, लॉकडाउन में राहत सामग्री के रूप में सहयोग का सिलसिला चलता रहेगा अनवरत
विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेन्द्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव विषयक पर आयोजित ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता मे प्राप्त उत्कृष्ट प्रविष्टियों को वर्गवार निम्न पाया गया। वर्ग-1 में कक्षा 6, 7, 8 के छात्र-छात्राओं ने कुल 5 पोस्टर आदर्श वर्मा, प्रिया भारद्वाज, डिंपल यादव, आराध्या गुप्ता) व वर्ग-2 मे कक्षा 9, 10 के छात्र छात्राओं ने कुल 11 पोस्टर स्नेहा वर्मा, आयुषी, अंकिता गुप्ता, शीला यादव, कृष्णा चौहान, अनन्या गुप्ता, अमित, आकांक्षा शर्मा, अन्नू यादव, सत्यम कुमार गुप्त व वर्ग-3 मे कक्षा 11 और 12 के छात्र छात्राएं ने कुल 11 पोस्टर अजीत कुमार यादव, श्रेया गुप्ता,अंकिता वर्मा, रिद्धि तिवारी, उजाला, प्रतिक्षा राय, सारिका यादव व आकांक्षा पाण्डेय ने प्रतियोगिता मे भाग लिया।
रिपोर्ट- संवाददाता निखिलेश्वर भास्कर