Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: मास्क न पहनने व बेवजह बाजार मे घूमने वालों के प्रति इस चौकी प्रभारी ने दिखाई गांधीगीरी

image image image image image image image


रतसर (बलिया) कोरोना वायरस के चलते जहां एक ओर पूरे देश मे लॉकडाउन है और सूबे की योगी सरकार ने मास्क लगाकर ही चलने को कानूनी रूप से अनिवार्य कर दिया है। अनुपालन न करने वालो के खिलाफ कानून की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही भी की जाएगी। ऐसे में लॉकडाउन में मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित कराने के लिए रविवार को रतसर चौकी प्रभारी राम अवध के नेतृत्व में पुलिस ने खुब गांधीगीरी दिखाई। बिना मास्क व गमछे के बाजार में खरीददारी करने आये लोंगों में मास्क का वितरण किया।

Must read: जानिए किसने कहा, लॉकडाउन में राहत सामग्री के रूप में सहयोग का सिलसिला चलता रहेगा अनवरत

बाजार मे आये लोगों से हाथ जोड़कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बेवजह घर से ना निकलने की अपील की। साथ ही यह भी चेताया कि बिना मास्क के सड़क पर अब घूमते पकड़े जाने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। पुलिस ने घूम घूमकर लोंगों से शासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए सुझाये गये सावधानियों को अपनाते हुए घर में ही रहने की अपील की और कहा कि कोरोना से जंग जीतने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। यही भी कहा कि जिसके पास मास्क नही है, वो अपने रुमाल या गमछा को तीन लेयर में करके भी बांध सकता है।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय
Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---



    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.