बलिया (ब्यूरों) हल्दी थाना क्षेत्र के बबुरानी गांव निवासी एक 72 वर्षीय बुजुर्ग व सांड की बिजली की जद में आने से गुरुवार की भोर में मौत हो गई।जिसको लेकर लोग कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
बताया जाता है कि हल्दी के बबुरानी गांव निवासी लखी यादव 72 अपने खेत में मटर की बोआई किये हैं जिसकी रखवाली के लिए खेत के चारों तरफ कटिले तार से घेर रखा है।
गुरुवार की भोर में संदिग्ध परिस्थितियों में कटीले तार में विद्युत स्पर्श कर गया, जिसके कारण एक सांड करेंट के जद में आ गया, यह देख लखी ऊधर तेजी से दौड़ा पर सांड को भगाने के चक्कर में खुद भी चपेट में आ गया।जिससे दोनों की मौके पर ही हो गई।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय