Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को मारा टक्कर, इस मजदूर की हुई मौके पर मौत, ये चार गंभीर रूप से घायल


बलिया (ब्यूरो) रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रेखहां चट्टी के समीप बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे ट्रैक्टर को तेज़ रफ़्तार से आ रहे ट्रक ने जोरदार का धक्का मार दिया। जिसमें ट्रैक्टर पर सवार मजदूर छोटेलाल राजभर उम्र 35 वर्ष पुत्र भोला राजभर निवासी थरियवट जाम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य मजदूर रामजीत राजभर (34) पुत्र माधो राजभर, विवेक गोड़ (22) पुत्र जयप्रकाश, दुर्गविजय (40) पुत्र हरिनाथ तथा राजेंद्र 35 पुत्र गुड्डु निवासी थरिवट जाम गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ट्रैक्टर धान कुटाई मशीन को लेकर बसनही से रेखहां आ रहा था। चालक सड़क पर  ट्रैक्टर खड़ा कर चाय पी रहा था कि तभी काल बनकर  अचानक बलिया की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल रसड़ा सीएचसी पहुंचाया गया जहां से रामजीत व राजेंद्र को गंभीर हालत में सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, उधर घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ट्रक यूपी 54 टी 8379 को कब्जे में  लिया जबकि चालक मौका देखकर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। आनन-फानन में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6