सिकंदरपुर (बलिया) उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ इकाई सिकन्दरपुर द्वारा तहसील अध्यक्ष विजेंद्र कुमार राय एवं महामंत्री महामंत्री पतरु राम के नेतृत्व में लेखपाल संघ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर अन्नपूर्णा गर्ग को आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने उप जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहां है कि हमारी सभी मांगों पर शासन से सहमति के बावजूद अभी तक शासनादेशों के अनुसार ना तो अभी तक अंतर मंडलीय स्थानांतरण किए गए हैं और ना ही आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र हेतु ₹5 प्रति प्रमाण पत्र का भुगतान किया गया है और लैपटॉप के लिए डोंगल एवं ₹251 प्रतिमाह नेट भत्ता भी किसी जनपद में उपलब्ध नहीं कराया गया है तथा परिषद एवं प्रदेश के जिलाधिकारियों द्वारा शासन आदेशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है।
आठ सूत्रीय ज्ञापन में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने ए०सी०पी० विसंगति, वेतन उच्चीकरण, प्रोन्नति काडर रिव्यू, पेंशन विसंगति, भत्ते, पदनाम परिवर्तन, राजस्व उप निरीक्षक सेवा नियमावली 2018 को प्रख्यापित किये जाने व प्रशासनिक व्यय हेतू इंसेंटिव आदि मांगों के संबंध में शासनादेश निर्गत करने की मांग की है जिससे किसान मजदूर छात्र एवं प्रशासन को होने वाली किसी भी असुविधा से बचाया जा सके।
रिपोर्ट- संवाददाता निखिलेश्वर भाष्कर