बांसडीह (ब्यूरों) क्षेत्र में धान काट रही एक कम्पाईन मशीन को एसडीएम दुष्यंत कुमार मौर्या व तहसीलदार गुलाब चन्द्रा ने मंगलवार को सीज कर दिया। बांसडीह कोतवाली पुलिस ने मशीन को कब्जा में ले लिया हैं। देवडीह गांव के पास एक खेत में कम्पाईन मशीन धान काट रही थी। तहसीलदार गुलाब चन्द्रा ने बताया कि मशीन में तकनीकी मानक पूरा नहीं था तथा कागजात आदि भी दिखा नहीं सके। पुलिस ने कम्पाईन को सीज कर दिया हैं।
रिपोर्ट- तहसील संवाददाता रविशंकर पाण्डेय