बलिया (ब्यूरो) बांसडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सुजौली शिवरामपुर के निवासी कुम्भकरण उर्फ गंगासागर वर्मा ने बताया की न्यायालय के आदेश अनुसार दोनों पक्षों की सहमति से पैमाइश हुई और कानूनी प्रक्रिया निभाई गई उसके बाद अपनी जमीन पर निर्माण कार्य चालू किए मगर विपक्षी द्वारा पुलिस के सहयोग से मेरे इस कार्य रोक दिया गया और तरह-तरह के मेरे ऊपर दबाव बनाने लगे इस दौरान मैंने शासन प्रशासन को और जिलाधिकारियों को पचास से भी ज्यादा प्रार्थना पत्र दे दिया परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई इससे क्षुब्ध होकर में जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने 18 तारीख को आत्मदाह करने के लिए में मजबूर हो गया हूं वर्मा ने कहा कि जीने से क्या फायदा जो इस सरकार में पीड़ित परिवार को शासन प्रशासन से न्याय नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी है जो हमसे रंगदारी एक लाख रुपए मांग रही हैं, एसएचओ बांसडीह कोतवाली राजेश कुमार सिंह द्वारा सुविधा शुल्क मांगा जा रहा है, अक्षयवर पांडेय राजस्व निरीक्षक तहसील बांसडीह द्वारा भी पैसे मांगी जा रही है नहीं देने पर हम पर यह लोग प्रताड़ित कर यातनाएं दे रहे हैं, जब तक तुम पैसा नहीं दोगे हम तुम्हें इसी तरह परेशान करेंगे।
सारे कागजात सही होने के बाद भी हमें इस तरह के परेशान किया जा रहा है तो हमें जीने से क्या फायदा है इसीलिए 18 तारीख को जिलाधिकारी के सामने उनके कार्यालय पर आत्मदाह कर लूगा।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय