सिकंदरपुर (बलिया) थाना क्षेत्र के गांग किशोर में बीते 5 नवंबर दिन मंगलवार की दोपहर राजकुमार राम उम्र 35 वर्ष पुत्र श्यामबिहारी राम अपने घर के सामने ही एक टायर मे लगी आग को बुझाने के दौरान अचानक आग की चपेट मे आने की वजह से बुरी तरह झुलस गया था, स्थानीय व परिवार के लोगों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया गया था जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उक्त व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था, पर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान 15 नवंबर दिन शुक्रवार को सदर अस्पताल के चिकित्सक ने जवाब दे दिया और उक्त झुलसे युवक को घर ले जाने की सलाह दी, जिस पर परिजन उस युवक को लेकर शुक्रवार की रात अपने घर पहुंचे ही थे कि रात 10:45 वजे राजकुमार राम की मौत हो गई, जिसके बाद पुरे परिवार मे कोहराम मचा हुआ हैं, मृतक राजकुमार राम अपने पीछे पत्नी समेत 13 वर्ष व 10 वर्ष के दो लड़के व 7 वर्षीय एक पुत्री को छोड़ गया हैं, उक्त युवक का दाह संस्कार शनिवार की सुबह परिवार द्वारा कर दिया गया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता