गड़वार (बलिया) गड़वार थानान्तर्गत रतसर कलां गांव के उत्तर मुहल्ला स्थित मंदिर के पास कुएं में शनिवार की सुबह महिला का शव उतराया मिलने से सनसनी फैल गई । देखते ही देखते स्थानीय लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी । महिला की पहचान उसी मुहल्ले की निवासिनी तेतरी देवी (38वर्ष) पत्नी अशोक कन्नौजिया के रूप में उसके बेटों ने की । मृतका बीते गुरूवार की रात से ही घर से गायब थी । घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी योगेंद्र प्रसाद सिंह व एसओ गड़वार नागेश उपाध्याय ने शव को काफी मसक्कत के बाद कुएं ने निकलवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर चौकी रतसर पर जरूरी कागजी कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया, मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने पीड़ित परिवार को तत्काल राहत कोष से आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया । ग्राम प्रधान स्मृति सिंह ने भी पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।
मृतका के पुत्र रोहित(16वर्ष) व सोहित(14वर्ष) ने बताया कि उसके पिता बीते 12 वर्षों से उनके साथ नही है । वह कहां है पता नही है। घर के हालात को लेकर उनकी मां परेशान रहा करती थी। बड़े पुत्र रोहित ने बताया कि गुरूवार को मां उससे मिली और तभी से वह कुछ परेशान सी दिखी। उस रात सभी ने साथ खाना खाया और सोने चले गये। सुबह उठने पर मां को नही देखने पर दोनों भाई उसी दिन से अपनी मां को तलाश रहे थे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय