सिकन्दरपुर (बलिया) राम जन्मभूमि फैसले के मद्देनज़र समूचे तहसील क्षेत्र में पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर रहा जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी दोनों ने क्षेत्र का ताबड़ तोड़ दौरा किया, इस दौरान छोटे या बड़े सभी शैक्षिक संस्थान भी बन्द रहें।
बताते चलें कि राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने एक तरफ जहां हफ्ते दिन पहले से ही जगह-जगह जन चौपाल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया था वहीं दूसरी तरफ शनिवार को तड़के सुबह से ही पूरे नगर में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा रूट मार्च किया गया, जिसमें उप जिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग भी सुबह से ही लगातार पूरे क्षेत्र का दौरा किया। वहीं दूसरी तरफ शनिवार को जिलाधिकारी हरी प्रताप शाही व पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने भी स्थानीय बस स्टैंड चौराहे से लेकर नगर के मोहल्ला गन्धी, मोहल्ला भिखपुरा, मोहल्ला बड्ढा, मोहल्ला मिल्की का ताबड़ तोड़ दौरा कर पूरे नगर का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए।
इस दौरान सुबह से ही शासनादेश के बाद सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहे, सुरक्षा की दृष्टि से शासन प्रशासन द्वारा चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। अचानक होने वाली किसी अनहोनी घटना के मद्देनजर मुख्य जगहों व चौराहे पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी तैनात की गई थी, फैसले के दौरान नगर में आम जनजीवन पूर्व की तरह ही बिलकुल सामान्य रहा, क्षेत्र का चप्पे चप्पे पर पुलिस अधिकारियों की पैनी नज़र बनी रहीं।
इस दौरान उप जिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग, क्षेत्राधिकारी पवन कुमार, प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा, चौकी प्रभारी अमरजीत यादव मय पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
पैदल भ्रमण कर सिकन्दरपुर की स्थिति से हुए अवगत-
वैसे तो अयोध्या प्रकरण को लेकर डीएम श्रीहरि प्रताप शाही और एसपी देवेंद्र नाथ सुबह से ही क्षेत्र के भ्रमण पर निकल गए, पर खासकर सिकन्दरपुर कस्बे में पैदल भ्रमण कर जमीनी स्थिति से अवगत होते रहे, डीएम-एसपी व एएसपी के अलावा अन्य पुलिस व प्रशासनिक अफसर भी अलर्ट रहे, जिला प्रशासन संवेदनशील जगहों पर अपनी सतर्क निगरानी शुरू कर दिया था वहीं शहर में नगर कोतवाल सहित नगर क्षेत्राधिकारी पुलिस बल के साथ नगर के कोने कोने चक्रमण करते रहे जिलाधिकारी बलिया हरी प्रताप शाही पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ जनपद के लगभग हर नगर और कस्बे पर लगातार अपनी पैनी निगाह शनिवार की सुबह से ही लगाये बैठे थे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता