Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस नगर चेयरमैन ने सामुदायिक शौचालयों का किया उद्घाटन


बलिया (ब्यूरों) सहतवार नगर पंचायत के तीन वार्डो में मंगलवार को चेयरमैन सरिता सिंह ने स्वच्छता मिशन के तहत नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। यही नहीं, वार्ड नम्बर 13 में जनचौपाल लगाकर चेयरमैन ने लोगों से समस्याओ की जानकारी ली।
नगर चेयरमैन सरिता सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की मुख्य योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर को खुले में शौच मुक्त करना, स्वच्छ, सुंदर व प्रदूषण मुक्त नगर बनाने के लिये नगर के लोगो के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। मेरा प्रयास हैं कि नगर के लोगो के सहयोग से नगर को स्वछता के साथ ही विकास योजनाओ में प्रदेश में वर्ष 2020 के सर्वेक्षण में अग्रणी स्थान दिला सकूं। ईओ रामबदन यादव ने कहा कि नगर के लोग अपने घरो के कूड़ा को निर्धारित स्थान पर ही रखे। पीएम आवास योजना में नगर या बाहर से आये किसी कर्मचारी द्वारा कुछ भी मांग किया जाता है तो सीधे चेयरमैन या ईओ से मिलकर बतायें। चेयरमैन ने वार्ड 13, वार्ड नम्बर एक के मलिन बस्ती तथा वार्ड छ: के पीएचसी परिसर में दस, दस शीटर के शौचालय का उद्घाटन किया। पीएचसी में बना शौचालय केवल महिलाओ के उपयोग के लिये बनाया गया हैं। 
इस मौके पर मुख्य रूप से शम्भू सिंह, गोपाल मिश्रा, योगेन्द्र सिंह, राजेश्वर सिंह मुन्ना, अखिलेश पाठक, दिलराज सिंह, आनंद सिंह, संतोष कसेरा, बजरंग सिंह, सुरेश प्रसाद, पंकज सिंह व ध्रुप सिंह आदि लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---