Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: सम्पूर्ण समाधान दिवस पर राजस्व व पुलिस कर्मियों को नवागत डीएम ने दिए ये निर्देश


सिकन्दरपुर (बलिया) जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही की अध्यक्षता में मंगलवार को सिकंदरपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान कुल 177 मामले सामने आए, जिनमें 18 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया,  शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता और समय का ख्याल अनिवार्य रूप से रखा जाए। इस दौरान अवैध कब्जे, राशन, पेंशन व जमीनी विवाद से मामले ज्यादातर आए।
जनसुनवाई के बाद जिलाधिकारी ने अधिकारियों व समस्त कानूनगो-लेखपाल को निर्देश दिया कि जो भी प्रकरण आते हैं, उनमें मौका मुआयना करने के बाद ही सही रिपोर्ट लगाई जाए। विशेष जोर देकर कहा कि वरासत जैसे रूटीन में होने वाले कार्य भी महीनों तक लम्बित होना और वह समस्या समाधान दिवस तक आना आपत्तिजनक है। हिदायत दी कि रूटीन में होने वाला काम आसानी से हो जाए। तहसीलदार को निर्देश दिया कि अवैध कब्जे, अतिक्रमण जैसे मामले में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर निपटारा किया जाए। ऐसे मामलों को थानेवार सूचीबद्ध करके थाना समाधान दिवस पर अनिवार्य रूप से निस्तारित कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि टीम भावना के साथ काम करके लोगों को सही न्याय दिलाना हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए।

टाइपशुदा आख्या ही करें अपलोड-
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि आइजीआरएस पोर्टल पर निस्तारण आख्या 15 दिन के अंदर हर हाल में अपलोड कर ली जाए। प्रायः ऐसा देखा जाता है कि हाथ से भी लिखकर आख्या अपलोड कर दिया जाती हैं। अब ऐसा नहीं होना चाहिए। टाइप कराकर ही स्पष्ट आख्या अपलोड करें। इस बात का विशेष ख्याल रखें कि कोई भी शिकायत डिफाल्टर को श्रेणी में नहीं जानी चाहिए। 

दोबारा आयी शिकायतों पर दी सख्त हिदायत-
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुछ शिकायतें दोबारा आईं। उदाहरण के तौर पर, सार्वजनिक भूमि या चकरोड पर अवैध कब्जे की शिकायती पत्र देने के बावजूद समस्या जस की तस बनी रहने की बात संज्ञान में आने पर डीएम सख्त दिखे। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जो शिकायत आए, उसका समय से गुणवत्तापरक समाधान कर लिया जाए। अगर कोई बाधा हो तो उसका लिखित रूप में स्पष्ट उल्लेख किया जाए। उन्होंने कहा कि जिसके स्तर पर शिकायत लंबित होगी उनकी जवाबदेही तय की जाएगी। एसपी देवेंद्र नाथ ने पुलिस से जुड़ी शिकायतों को सुना और त्वरित समाधान के लिए मातहतों को कड़े निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम अन्नपूर्णा गर्ग, सीओ पवन कुमार सिंह, सीएमओ डॉ प्रीतम मिश्रा, डीडीओ शशिमौलि मिश्रा, बीएसए शिवनारायण सिंह समेत जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---