बलिया (ब्यूरो) कस्बा के सब्जी मंडी निवासी धर्मचंद उर्फ मुन्ना बरनवाल (48) की मौत शुक्रवार की रात उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने से हो गयी।
धर्मचंद उर्फ मुन्ना बर्नवाल पुत्र विश्वनाथ बर्नवाल शुक्रवार की रात छपरा से फर्रुखाबाद जाने वाली उत्सर्ग ट्रेन से छठ पूजा के निमित्त अपनी लड़की के यहां लखनऊ जाने के लिए रसड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, तभी उत्सर्ग ट्रेन स्टेशन से चल दी। मुन्ना ट्रेन को पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन फिसल कर ट्रेन के नीचे आ गए। गंभीर रूप से घायल मुन्ना को आसपास के लोगों ने तुरंत सीएचसी पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। उन्हें वाराणसी ले जाया जा रहा था, लेकिन गाजीपुर के समीप मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मुन्ना की एक पुत्री और एक पुत्र है। पुत्री की शादी कुछ माह पहले लखनऊ में किए थे। छठ पूजा में उससे मिलने के लिए शुक्रवार की रात उत्सर्ग ट्रेन पकड़कर जा रहे थे, लेकिन अफसोस।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय