बलिया (ब्यूरों) विशेष सचिव नगरविकास विभाग के पद पर कार्यरत 2012 बैच के आई.ए.एस अधिकारी तथा 1 जुलाई,1967 को कुशीनगर में जन्मे हरि प्रताप शाही जिलाधिकारी बलिया बनाए गयें हैं, वहीं जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खगारौत विशेष सचिव ऊर्जा, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत व निदेशक नेडा के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया हैं।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय