Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: प्रेरणा एप के विरोध में कड़े तेवरों के साथ इस बीआरसी पर शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन


सिकन्दरपुर (बलिया) प्रेरणा एप के बिरोध मे सरकार से ये फैसला वापस लेने हेतु बीआरसी नवानगर के परिसर मे वुधवार को शिक्षकों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया व कड़े तेवरों के साथ सरकार के फैसले का खूब विरोध किया, वक्ताओं ने कहा कि प्रेरणा एप का विरोध नही परन्तु समाज में शिक्षको एवं बेसिक शिक्षा परिषद के प्रति घृणा पैदा करने के नीयत से की गई है, जबकी शिक्षक नि:स्वार्थ भाव से पूरें मनोयोग से कार्य करता है।
वक्ताओं मे मुख्य रूप से सुशील कुमार अध्यक्ष प्रा० शि० सं० नवानगर, मंत्री विनय कुमार, संयुक्त मंत्री सचिदानंद, क्षितिज राय, अशोक कुमार, प्रधानाचार्य जहिर आलम अंसारी, डॉ मोहन कांत राय, लल्लन मिश्र, मनीष कुमार त्रिपाठी, काशीनाथ राय, सत्येन्द्र नाथ राय, विनोद यादव, सरल यादव, विनय कुमार भारद्धाज, अनिल कुमार सिंह, वीरेन्द्र यादव व वेदप्रकाश मिश्र आदि शिक्षकों ने धरना को संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम प्रकाश राय व संचालन अमर नाथ यादव ने किया।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---