Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: यादगारे हुसैन मोहर्रम पर अखाड़ों से निकले मातमी जुलूस


रतसर (बलिया) इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन के शहादत की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम का पर्व मंगलवार को पूरी अकीदत के साथ ताजियों से मिट्टी कर्बला में दफन करने के साथ संपन्न हुआ ।जुलूस में सम्मिलित सैकड़ों नवयुवकों ने पैग़ंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद के नवासे धर्म की रक्षा करने वाले हजरत इमाम हुसैन जिन्हें आज ही के दिन धर्म की रक्षा करने हेतु कर्बला के जंगें मैदान में अपने परिवार और सगे साथियों के साथ शहादत देनी पड़ी थी, उनके शहादत को याद करते हुए या हुसैन या हुसैन का नारा बुलंद किया । सभी अखाड़ों में शामिल अस्त्र शस्त्र के कुशल जानकार खिलाड़ियों ने बनैठी, बाना, तलवार, आग आदि अस्त्र- शस्त्र कलाओं का हैरतअंगेज बेहतरीन नमूना पेश कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया तथा भरपूर मनोरंजन भी किया । विभिन्न मोहल्लों के अलग-अलग ताजियों का जुलूस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया जिसमें शामिल लोगों द्वारा नौहा व मर्सिया पढ़ा गया तथा जमकर मातम भी किया गया । उनके मातम नौहा व मर्सिया पढ़ने से जुलूस में शामिल लोगों की आंखें नम हो गई ।परंपरा अनुसार निर्धारित रास्ते से पूरब व दक्षिण मोहल्लों की ताजिया नूरा के चौक  से पश्चिम मोहल्ला के मछली हाटा चौक होते हुए दिलावलपुर की ताजिया  पकड़ीतर जमा मस्जिद पर एक साथ शामिल होकर स्थानीय कस्बा स्थित कर्बला पहुंचे जहां विभिन्न मोहल्लों के तजिया की मिट्टी को विधि विधान से देर रात्रि दफन किया गया, तत्पश्चात् कर्बला का ताज़िया सहित पांच बार परिक्रमा कर वापस अपने अपने स्थान पर लौट गये। साथ ही स्थानीय क्षेत्र के ग्राम धनौतीधूरा, धनौती सलेम, जनऊपूर, मसहा, नूरपूर, अमडरिया आदि ग्रामो में भी आपसी मिल्लत, भाई चारा ,शान्ति सौहार्द के साथ ताजिया जुलूस निकाल कर मोहर्रम का पर्व सम्पन्न हुआ। मोहर्रम पर ताजिया जुलूस को सम्पन्न कराने के लिये पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त इंतज़ाम क्षेत्र मे किये गये थे जिसमें पुलिस लाइन के दस पुलिस के जवान, डेढ़ सेंक्शन पीएसी, टीयर गैस थाने से एक दरोगा, प्रभारी निरीक्षक थाना गड़वार मनोज उपाध्याय, प्रभारी पुलिस चौकी ताखा राम गोपाल त्यागी, प्रभारी पुलिस चौकी रतसर योगेन्द्र प्रसाद सिंह मय फोर्स के साथ व ताजिया कमेटी के वालिंटियर आदि लोग कर्बला में मिट्टी दफन तक मौजूद रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---