Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: जर्जर तारों व बार-बार जलते ट्रांसफार्मर को लेकर ग्रामीणों ने इस विद्युत उपकेंद्र पर किया उग्र प्रदर्शन


रतसर (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र में आये दिन जर्जर बिजली के तार टूट के गिरने व ट्रांसफार्मर बार -बार जलने से परेशान उपभोक्ता बुधवार को विद्युत उपकेन्द्र रतसर पहूँच कर एक घन्टे तक हंगामा किये परन्तु पत्रक लेने किसी जिम्मेदार अधिकारी के नही पहूँचने पर वापस लौट गए ।उपभोक्ताओं का कहना है कि 5 से 6 घन्टा भी सप्लाई नही रहती कि तब तक पता चलता है कि तार टुट गया ।यही हाल गाधी आश्रम चौक पर लगे ट्रांसफार्मर का भी है जो बदले जाने के उपरांत एक माह भी नही चलता है ।कभी उसकी खुट्टी जल जाती है तो कभी ट्रांसफार्मर जल जाता है ।अभी हाल मे एक पखवारे पहले ट्रांसफार्मर जला था । काफी प्रयास करने पर 10 दिन बाद ट्रांसफार्मर लगा और 10 दिन भी नही चला और खुट्टी जल गयी ।इस समस्या से आक्रोशित उपभोक्ताओ ने चेतावनी दी है कि जर्जर तार बार -बार टूटने व ट्रांसफार्मर जलने की समस्या दुर नही हुआ तो हमे सडक पे उतरने के लिए बाध्य होना पडेगा।
इस प्रदर्शन के दौरान पवन सिंह, रामबाबू यादव, मुन्नालाल श्रीवास्तव, रिकू गुप्ता, प्रदीप गोड, दिनेश चौरसिया, अरमान, वंशबहादुर, पिन्टू गुप्ता, बिहारी, अरशद जमाल, ऐजाज अहमद, सोनू कुमार, सागर सोनी, सुरेश सिंह, पारश नाथ, अनिल सिह, रोहित गुप्ता, गनेश गुप्ता, शिवजी चौरसिया, मोतीचन्द गुप्ता, अरशद जमाल सहित दर्जनो की संख्या मे लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट- संवाददाता डॉ ए० के० पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---