बलिया (ब्यूरो) पुलिस लाइन बलिया के सभागार में मंगलवार को पूरे जनपद के सभी थानों से आए डिजिटल वॉलिंटियर ग्रुप के सदस्य व जनपद में आए पुलिस प्रशासन के उच्च आला अधिकारियों डी आई जी आजमगढ़ रेंज मनोज कुमार तिवारी, एडीजी वाराणसी ब्रजभूषण शर्मा व एसपी बलिया देवेंद्र नाथ के बीच सामाजिक समरसता के साथ समाज में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ पुलिस प्रशासन से तालमेल, परेशानियों व उसके निराकरण को लेकर विधिवत चर्चा हुई । एडीजी वाराणसी बृजभूषण शर्मा ने सभा को अपने संबोधन में कहा कि समाज मे किसी प्रकार के अपराध को दबाना या छिपाना अपराध को बढ़ावा देता है ।जुआ, चोरी, नशाखोरी, महिला अपराध आदि किसी प्रकार के अपराध को हम उजागर करके रोक सकते है ।
किसी भी प्रकार की अफवाह फैलने पर पुलिस को डिजिटल वॉलनटिअर्स सूचित करेंगे और लोगों को सही तथ्यों से विभिन्न माध्यमों के जरिए (वॉट्सऐप, ट्विटर, फेसबुक और यू-ट्यूब) अवगत कराते हुए अफवाहों का खंडन करेंगे।''सिर्फ अफवाह ही नहीं बल्कि ये वॉलनटिअर्स स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों के आसपास दुकानों और ठेलों, अनावश्यक बैठनेवाले मनचलों की जानकारी भी उपलब्ध कराएंगे। किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक समस्या होने पर दोनों पक्ष के लोगों से वार्ता कर समस्या का समाधान कराने में पुलिस का सहयोग करेंगे। इसके साथ ही यूपी पुलिस द्वारा तैयार किए जा रहे ये डिजिटल वॉलनटिअर्स समाज में शांति-व्यवस्था बनाए रखने में भी सहयोग करेंगे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय


