सहतवार (बलिया) सोमवार को चाँदपुर पुरानी बस्ती के पास घाघरा के छाड़न मे नहाने गये दो युवको की डूबने से मौत हो गयी। बड़ी मशक्कत के बाद तीन घण्टे बाद वहाँ के लोगो ने खोजबीन कर दोनो युवको की शव घाघरा के पानी से बाहर निकाला। सुचना पर पहुँची सहतवार पुलिस ने दोनो शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया हास्पिटल भेज दिया। वही दोनो युवको के परिवार के लोगो का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोलकला निवासी चन्द्रशेखर 27 वर्ष पुत्र रामाकान्त यादव व अवधेश 24 वर्ष पुत्र पतिराम यादव दोनो दोस्त सोमवार के सुबह 8- 30 बजे के करीब अपने घर से लगभग दो किलोमीटर दूर घाघरा के छाड़न मे नहाने गये थे। दोनो दोस्त नहा ही रहे थे कि अचानक चन्द्रशेखर गहरे पानी मे जाकर डुबने लगा। अपने दोस्त को डुबते देख अवधेश भी उसे बचाने पहुँच गया। तभी अचानक वह भी गहरे पानी मे चला गया । थोड़ी दूरी पर नहा रहे अन्य लड़के दोनो को डूबते देख चिल्लाने लगे। शोरगुल सुनकर आस पास के लोग भी मौके पर पहुँच गये। दो युवको की डूबने की खबर जैसे ही लोगो को मिली। आस पास के गाँव के सैकड़ो लोग मौके पर पहुँच गये। सुचना पर पहुँची सहतवार पुलिस ने वहाँ के लोगो के सहयोग से दोनो युवको के शव को घाघरा के पानी मे खोजबीन शुरु करवा दी। बड़ी मशक्कत बाद दोनो युवको का शव घाघरा के पानी से तीन घण्टे बाद बाहर निकाला गया।
रिपोर्ट- तहसील संवाददाता रविशंकर पाण्डेय

