सिकन्दरपुर (बलिया) ग्रामसभा जमुई में मोदी सरकार द्वारा धारा 370 और आर्टिकल 35a जम्मू कश्मीर से हटाने के उपलक्ष्य में पूरे गांव वासियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर जश्न मनाया, इस कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा मंडल प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वकर्मा महासभा मारकंडेय शर्मा ने फीता काटकर किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमारा देश तो 1947 को आजाद हुआ था लेकिन पूरे देश में एक कानून एक झंडा नहीं रहा, जम्मू कश्मीर में अलग कानून अलग झंडा और भारत देश में अलग कानून अलग झंडा रहा, आज प्रधानमंत्री मोदी ने धारा 370 धारा 35 ए को जम्मू कश्मीर से खत्म करके पूरे देश को पूरब से पश्चिम उत्तर से दक्षिण एक कानून एक झंडा में रंग दिया हैं, आज इसी ख़ुशी में पूरे गांव की जनता खुशी का जश्न मना रही है, मोदी जी ने एक देश एक कानून एक झंडा के तहत पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया हैं, जिससे पूरा जम्मू कश्मीर और पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दे रहा है और खुशिया मना रहा हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बबलू अंसारी, संतोष राजभर, मंदन ठाकुर, डिंपल चौहान, जिरोधन, तिरोधन चौहान, राहुल चौहान, बिहारी अंसारी अमित पटेल, अभिषेक, गुड्डू पटेल, निकु पाठक, सुनील राजभर, नीरज चौहान, अभिषेक राजभर, नखड़ू गोंड जैसे तमाम ग्रामवासी मौजूद रहें।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय

