Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: त्याग व कुर्बानी का पवित्र पर्व ईद-उल-अजहा की अदा की गई नमाज़


सिकन्दरपुर (बलिया) त्याग व कुर्बानी का पवित्र पर्व ईद-उल-अजहा (बक़रीद) सोमवार को कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर उल्लास से मनाया गया।स्थानीय ईदगाह में.क़ुर्बानी के इस मौके पर तमाम मुस्लिम बन्धुओ ने मिलकर बड़े ही पुरखुलूश और पुरअम्न तरीके से इमाम साहब के पीछे इद -उल -अज़हा की नमाज़ अता की।
इमाम साहब ने अपने तक़रीर के दौरान क़ुर्बानी करने के बारे में तफसील से बातें रखी, साथ ही साथ उन्होंने आपसी मुहब्बत, सौहार्द और देश मे चैन ओ अमन बने रहने के लिए दुआए की, इमाम साहब ने देश की तरक्की और तमाम देशवासियों की एकता के लिए भी दुआए की जिसपर तमाम नमाज़ियों ने दुआ की कुबूलियत के लिए पुरज़ोर तरीके से आमीन की आवाज सदा बुलंद की।
इस दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किया गया था, उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर राजेश कुमार यादव क्षेत्राधिकारी पवन कुमार प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जायसवाल भीष्म चौधरी खुर्शीद नेता जितेश सोनी इकबाल अहमद हिंदी परवेज इकबाल अंसारी हाफिज इलियास फैजी अंसारी मुमताज अहमद नजरुल बारी आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---