नई दिल्ली (ब्यूरों) भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में दिल्ली स्थित एम्स हास्पिटल में निधन हो गया, मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद बेहद नाजुक हालत में उन्हें रात नौ बजे एम्स हास्पिटल लाया गया लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके, देर रात उनके पार्थिव शरीर को जंतर-मंतर स्थित उनके आवास पर लाया गया, आज सुबह अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा, जिसके बाद वुधवार की दोपहर तीन बजे उनका अंतिम संस्कार होगा।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

