सिकन्दरपुर (बलिया) केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर मे धारा 370 और अनुच्छेद 35 ए को समाप्त करने की खबर सुन आम जनमानस में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे कश्मीर में नए युग का सूत्रपात होगा। विश्व हिंदू परिषद के नेता मुन्ना बर्नवाल ने कहा कि केंद्र सरकार का यह ऐतिहासिक कदम है। जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय, कम है। क्योंकि मौजूदा समय में कश्मीर की स्थिति अत्यंत खराब हो गई थी। सरकार ने दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए कश्मीर से धारा 370 हटाने का निर्णय कर इतिहास रच दिया। भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता ने कश्मीर की खराब स्थिति के लिए धारा 370 को जिम्मेदार ठहराया। कहा, मोदी सरकार के ऐतिहासिक निर्णय से कश्मीर की वादियां लोकतंत्र की खुशबू से महक उठेगी।
डॉ आशुतोष गुप्ता ने कहा कि धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर में लोकतांत्रिक व्यवस्था बहाल होगा। साथ ही लंबे समय तक आतंकी साए में जी रहे कश्मीर में अमन-चैन और खुशहाली का माहौल स्थापित होगा। लोकतंत्र सेनानी शंभू नाथ मिश्रा ने कश्मीर की हालातों का जिक्र करते हुए कहा कि धारा 370 हटाने से कश्मीर के विकास के साथ ही शांति बहाल होगी और अलगाववाद एवं आतंकवाद का खात्मा होगा।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

