Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस प्रभारी निरीक्षक ने थाना परिसर मे पौधरोपण कर लोगों को बताये ये फायदें, ये नुकसान

सिकन्दरपुर (बलिया)  शुद्ध पर्यावरण को मद्देनज़र रखते हुए और लोगों मे अच्छे वातावरण की स्थापना हेतु थाना सिकंदरपुर परिसर में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक राम सिंह व निरीक्षक अपराध समर बहादुर सिंह द्वारा आम, अमरूद और सागौन आदि के दर्जनों पेड़ों का वृक्षारोपण थाना परिसर में किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रामसिंह ने उपस्थित लोगों से कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होता है अधिक से अधिक लोगों को वृक्ष लगाना चाहिए, बताया कि वर्ष 2030 तक विश्व की जनसंख्या के 8.3 अरब से अधिक हो जाने का अनुमान है, जिसके कारण उस समय भोजन एवं ऊर्जा की मांग 50% अधिक तथा स्वच्छ जल की मांग 30% अधिक हो जाएगी| भोजन, ऊर्जा एवं जल की इस बढ़ी हुई मांग के फलस्वरुप उत्पन्न संकट के दुष्परिणाम भी भयंकर हो सकते हैं।
आगे कहा कि विश्व मे आई औद्योगिक क्रांति के बाद से ही प्राकृतिक संसाधनों का दोहन शुरू हो गया था, जो 19वीं एवं 20वीं शताब्दी में अपनी चरम सीमा को पार कर गया, कुपरिणामस्वरुप विश्व की जलवायु पर इस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा एवं प्रदूषण का स्तर इतना अधिक बढ़ गया की यह अनेक जानलेवा बीमारियों का कारक बन गया, इसलिए 20वीं शताब्दी में सयुंक्त राष्ट्र एवं अन्य वैश्विक संगठनों ने पर्यावरण की सुरक्षा की बात करनी शुरु की, पर्यावरण सुरक्षा के लिए वैश्विक संगठन द्वारा किए गए हर प्रयास में वृक्षारोपण पर विशेष जोर दिया जाता है। भारत सरकार भी विभिन्न राज्यों में वृक्षारोपण के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं पर कार्य कर रही है, इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के गैर सरकारी संगठन में वृक्षारोपण का कार्य करते हैं, वृक्षारोपण के कार्यक्रमों को प्रोत्साहन देने के लिए लोगों को वृक्षों से होने वाले लाभ से अवगत कराकर पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना होगा।
इस दौरान कांस्टेबल भानु पांडेय, लव चौधरी समेत थाना सिकन्दरपुर के सभी कर्मचारी गण मौजूद रहें।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---