रेवती (बलिया) थाना क्षेत्र के गोपाल नगर नई बस्ती में एक 33 वर्षीय विवाहिता घरेलू कलह के कारण कीटनाशक दवा पीकर जान दे दी विवाहिता के पिता की तहरीर पर की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय बलिया भेज दिया है जबकि ससुराली जन पुलिस के डर से घर से फरार हैं
बताते चले की गोपाल नगर नई बस्ती निवासी धर्मेंद्र पासवान की शादी 14 वर्ष पूर्व दोकटी थाना क्षेत्र के जई छपरा निवासी भूलन पासवान की बेटी इंदु पासवान से हुई थी शादी के बाद से ही परिवार में घरेलू कलह शुरू हो गया था दो दिन पूर्व घरेलू कलह के कारण धर्मेंद्र पासवान अपनी माता और पत्नी इंदु की पिटाई कर दी जिससे गुस्से में आकर इंदु पासवान ने कीटनाशक दवा पी ली आनन-फानन में परिवार जन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले गए वहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया लेकिन जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही इंदु की मौत हो गई शनिवार को देर रात रेवती थाना क्षेत्र के गोपाल नगर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
ससुराली जन हुए फरार-
विवाहिता के पिता भूलन पासवान ने रेवती थाना में तहरीर दी है कि घरेलू कलह के वजह से मेरी पुत्री ने जहर पी लिया है ससुराली जन पुलिस के डर से घर छोड़कर फरार हैं मृतिका इंदु को एक 11 वर्षीय पुत्री 5 वर्षीय पुत्र और 3 वर्षीय पुत्री मां के मौत के बाद बेसुध हैं इस बावत पर अपर पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय