Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस नोडल अधिकारी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर सीएमओ को दिए ये निर्देश


बलिया (ब्यूरों) सीआईएस प्रबंध निदेशक/नोडल अधिकारी श्री सेंथिल पांडियन ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया शनिवार को किया।जिला अस्पताल में सभी इमरजेंसी हाल का निरीक्षण किया जिसमें पाए गए दायित्वों को बारे में समझा। सीएमओ को निर्देश दिया कि अस्पताल में जो भी कमियां हो उसको दूर कर लिया जाय और जितने मरीज हैं उसको बैठने के लिए सारी व्यवस्था कर ली जाए। मरीजों को कोई प्रकार की दिक्कतें नहीं होनी चाहिए। मेडिकल वार्ड में एक्सरे के बारे में जानकारी प्राप्त की और जितने मरीज भर्ती है और कितने मरीजों का एक्सरे हो चुके हैं उसके बारे में पूछताछ की और रजिस्टर को चेक किया। उसने दो एक्सरे मशीन, दो अल्ट्रासाऊंड, एक सीटी स्कैन मौजूद है। उन्होंने बताया कि आज 110 मरीजों का भर्ती हो चुका है उसमें से 24 एक्सरे हो चुके हैं। सीएमओ को निर्देश दिया कि अस्पताल के अंदर साफ सफाई होनी चाहिए और जितने पुराने एंबुलेंस है उसको नीलामी कराने का निर्देश दिया। इसके बाद इमरजेंसी हाल में दस स्टेचर उपस्थित रहे और उसके बारे में रजिस्टर चेक किया। सीएमओ को निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा स्टेचर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सीएमओ ने बताया कि यहां पर मऊ, आजमगढ़, बलिया का सर्जन किया जाता है इसके साथ ही औषधि भंडार का निरीक्षण किया इसमें रखे गए दवाइयां हैं उसके बारे में कंप्यूटर के माध्यम से चेक किया गया और कहा गया कि जितने पुरानी दवा हैं उसको हटा दिया जाए और नया दवा उपलब्ध करा दिया जाए और कहा कि नई दवा उपलब्ध है। उसका बजट को चेक किया गया। ट्रामा सेंटर के बारे में पूछा और उसके बारे में सारी जानकारियां प्राप्त की। एआरटीसी सेंटर का निरीक्षण किया गया और कहां की डेस्क बोर्ड के बारे में सारी जानकारियां प्राप्त किए। यहां पर मनोज वर्मा तैनात रहे। उन्होंने बताया कि मेन गेट पर डेस्क बोर्ड लगाने को निर्देश दिया ताकि मरीजों को समझ में आए। सीएमओ को निर्देश दिया कि बाहरी गाड़ियों का रखरखाव की व्यवस्था कर ली जाए। एनआईसी का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पाए गए दायित्वों को समझा और मरीजों को सारी व्यवस्था उपलब्ध कराने को निर्देश दिया। जिला अस्पताल में लिफ्ट को खराबी देखने के बावजूद बहुत बड़ी से कड़ी नाराजगी जताई कड़ी नाराजगी जतायी। सीएमओ को निर्देश दिया कि लिफ्ट को तत्काल बनवाने को कहा और दो दिन के अंदर लिफ्ट को बनवाने का निर्देश दिया। खून जांच पैथोलॉजी का निरीक्षण किया वहां पर तैनात डॉक्टर को निर्देश दिया कि जिला स्तर पर और ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाने को निर्देश दिया।

महिला अस्पताल का किया निरीक्षण-
महिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया वहां पर तैनात मुख्य चिकित्सा अधीक्षका डॉ0 माधुरी सिंह से सारी जानकारियां प्राप्त की और कहा कि मरीजों को कोई प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। मरीजों को सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने को कहा। एसएनसीयू का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान वहां पर 12 बच्चे भर्ती किये गए थे। इसके बारे में सारी जानकारियां हासिल की। डॉक्टर माधुरी सिंह को निर्देश दिया कि अस्पताल में जितने मशीनें हैं और खराब हैं उसको जल्द ठीक कराने को निदेश दिया और कहा कि आसपास के जितने गंदगी है उसको साफ कराने को निदेश दिया। नगर पालिका को निदेश दिया कि अस्पताल के अंदर या आस-पास जितने पाइप फटे हुए हैं उसको जल्द बनाने को निर्देश दिया। महिला अस्पताल के आसपास जितने रोड खराब हैं उसको जल्द बनाने को निर्देश दिया, निरीक्षण में जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत, मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह, सीएमओ पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---