मऊ (ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का मोहम्मद ओसामा नाम के एक युवक ने जम्मू- काश्मीर के पुलवामा जिले में हुए अबतक के सबसे बड़े आतंकी हमले जिसमे की देश के 44 जवान शहीद हो गए, उस आतंकी घटना को इस युवक ने जायज ठहराते हुए देश के शहीदों की शहादत व देश के खिलाफ़ आवाज़ उठाया है और सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा है कि "ये वो जवान है जो कश्मीर में मुस्लिम महिलाओं से दुर्व्यवहार करते हैं जिनके साथ बिल्कुल ऐसा ही होना चाहिए, उसने अपने ट्वीट में साफ-साफ लिखा है कि पाकिस्तान ने बिलकुल सही किया है उसे ऐसा ही करना चाहिए मुझे इस बात का तनिक भी अफ़सोस नही है।
इस ट्वीट से पूरे सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है जहां देश के सवा सौ करोड़ लोगों को जवानों के शहादत पर आँखे नम हो गयी है उन परिवारों के परिजन अपने भाई, बेटे, पिता व पति के शहादत के एक एक खून के कतरे का हिसाब मांग रहे हैं वहीं दुसरी तरफ ऐसी नकारात्मक सोच के लोग अपने ही देश मे दुश्मनों के रचे गए साजिश को सही बताते हुए गर्व महसूस कर रहें है, क्या होगा उस देश का जब देश मे रहने वाले लोग ही पाकिस्तान की तरफदारी कर रहे हैं, ऐसे लोगों को इस देश मे रहने को कोई हक़ नहीं मिलना चाहिए तथा इस युवक को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए, इस देश को बाहर के आतंकियों से पहले इस देश के अंदर बैठे हुए ऐसे क्रूर मनसिकता वाले आतंकियों को पहले सफाया करना चाहिए।
रिपोर्ट- मऊ ब्यूरो ए० एल० यादव "समदर्शी"



ऐसे लोगों के विरुद्ध बिना किसी दया के कठोरतम कार्यवाही आवश्यक है
ReplyDelete