वाराणसी (ब्यूरो) - 13 नवम्बर -- बड़ागाँव थाना क्षेत्र के कोईरीपुर मौजा निवासी प्रापर्टी डीलर नंदलाल पाल २५ अक्टुबर को बकाया पैसा वसुलने के सिलसिले में घर से निकले थेे और वापस न लौटने पर पत्नी निशा पाल द्वारा २६ अक्टुबर को पति केे रहस्यमय ढंग से गायब होने की सुचना स्थानीय पुलिस को दिया गया था पुलिस ने आज तक अपहरण का रिपोर्ट दर्ज नही किया ।
पुत्र के गायब होने का सदमा पिता बेदी पाल ६५ वर्ष झेल नही पायेे और बीमार पड़ गये जिससे इनकी आज बीती रात मौत हो गयी । इन दुखद घटनाओं से पत्नी एवं चार पुत्रियां भी सदमे में हैै।
रिपोर्ट- वाराणसी ब्यूरो अब्दुल्ला हाशमी

