Left Post

Type Here to Get Search Results !

स्वच्छता अभियान को आइना दिखा रहा उप स्वास्थ्य केंद्र, बन्द पड़े स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टरों नर्सो की चाँदी, घर बैठे उठा रहे मानदेय


वाराणसी (ब्यूरो)   प्रदेश की मौजूदा सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की सफलता का ना सिर्फ दावा किया जाता है बल्कि समय-समय पर लखनऊ से लगाया दिल्ली तक अभियान की सफलता का भी ढिढोरा भी पीटा जाता है लेकिन सरकार का यह दावा आराजी लाइन विकासखंड के कुरौना व परमन्दापुर ग्राम पंचायत में हवा हवाई साबित हो रहा है।योगी सरकार के सांसद व इन्हीं के पार्टी से प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र का यह गांव है जहां पर स्वच्छता अभियान की सफलता पर ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं।
आलम यह है कि पीएम के संसदीय क्षेत्र का कुरौना व परमन्दापुर गांव स्थित उपकेंद्र न सिर्फ अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है बल्कि यह केंद्र सरकार के स्वच्छता अभियान को भी आइना दिखा रही है स्थिति यह है कि इस केंद्र के सामने लगभग चार पांच फीट ऊंचे खरपतवारओं का जंगल लगा हुआ है आखिर यहां अगर यह केंद्र चालू रहता तो इलाज के लिए आने वाले मरीज किस प्रकार स्वास्थ्य केंद्र में प्रवेश करते यह तस्वीर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं संबंधित महकमा या तो इन दिनों इस केंद्र का निरीक्षण नहीं कर रहा या फिर केंद्र के आसपास के खरपतवारओं के जंगल को साफ करना मुनासिब नहीं समझता कारण जो भी हो लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र के आस पास उगे घासो के जंगल से आने वाले मरीजों को काफी असुविधा होती अगर यह केंद्र चालू होता तो इतना ही नहीं बल्कि ग्रामीणों का कहना है कि इसी केंद्र पर गाँव व आस पास क्षेत्र के शरारती तत्व, शराबियो, जुआड़ियों का अड्डा शाम ढलते ही बन जाता है विरोध करने पर शरारती तत्व मारपीट पर भी आमदा हो जाते है।

 इस उपकेंद्र को बने लगभग 8 वर्ष हो गए है लेकिन अभी तक यहाँ एक भी डाक्टरो की तैनाती नही की गई न ही इस उपकेंद्र पर कोई स्वास्थ्य विभाग की टीम निरीक्षण के लिए आयी।इस उपकेंद्र पर तैनात डॉक्टरों व नर्सो की इस समय चाँदी ही चाँदी है जिस भी डाक्टरो की तैनाती इस उपकेंद्र पर होगा वह घर बैठे सरकारी मानदेय का लाभ उठा रहा है।गाँव की आशा भी इस उपकेंद्र पर नही बैठती है।ऐसे में उगे खरपतवार के कारण यहां जंगली जानवरों के बसेरे से भी इनकार नहीं किया जा सकता यह हाल जब पीएम के संसदीय क्षेत्र के गांव का है तो बाकी गांवो की सफाई की स्थिति का अंदाजा स्वतः ही लगाया जा सकता है कुरौना गांव के ग्रामीणों की मानें तो उप स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली का आलम यह है कि यहां पर लगाए गए हैंडपंप व गेट,दरवाजा,खिड़की,रैक पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है उसके ऊपर हिस्से के सामान को चोर उखाड़ ले गये है गेट न होने से छुट्टा पशु केंद्र के अंदर पहुँचकर गन्दगी फैला रहे हैं अब भगवान भरोसे सार्वजनिक स्थलों की सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे ही है।

रिपोर्ट- वाराणसी ब्यूरो अब्दुल्ला हाशमी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---