Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: त्यौहारों को लेकर पुलिस प्रशासन का रवैया हुआ सख्त, बख्शे नही जायेंगे दोषी


रतसर (बलिया ) इस माह लगातार पड़ने वाले त्योहारों व विभिन्न आयोजनों के मद्देनजर ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा काफी सतर्कता बरती जा रही है। जहां एक ओर आयोजन मंडल अपने विभिन्न आयोजनों को अंतिम रूप देने में लगा है। वहीं प्रशासन भी शांति व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी में है। दीपावली से लेकर देव दीपावली (पुर्णिमा) तक व इसी माह ईद का त्योहार भी होने की वजह से तथा लगातार विभिन्न आयोजनों को लेकर अति संवेदनशील क्षेत्रों में शुमार रतसर कस्बे के साथ क्षेत्र के सभी गांव को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। सोमवार दोपहर रतसर कस्बा के साथ क्षेत्र के सभी गांवों के आयोजन कर्ता पुलिस प्रशासन के बीच पुलिस चौकी रतसर के प्रांगण में दूसरे दौर की पीस कमेटी के साथ मीटिंग संपन्न हुई। जिसमें आयोजन कर्ताओं की परेशानियों और निराकरण पर विधिवत क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार, प्रभारी थाना गड़वार राम सिंह, चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे व शासन से नियुक्त मजिस्ट्रेट अमरेश वर्मा आला अधिकारियों के समक्ष चर्चा हुई।
पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार सिंह ने कहा आगामी दीपावली लक्ष्मी पूजा काली पूजा आदि उत्सव के मद्देनजर नगर के सभी कमेटी के लोग असामाजिक तत्वों से सावधान रहें, मेले और पूजा पंडालों में किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी अव्यवस्था फैलाने की मनसा की खबर पुलिस प्रशासन को तत्काल दें, पुलिस हमेशा शांति व्यवस्था के प्रति ईमानदारी से आपके साथ रहेगी तथा व्हाट्सएप ग्रुप के सभी वालिन्टीयर मित्रों के साथ हर स्थान पर हर समय सम्पर्क से पुलिस नजर बनाए रखेगी। किसी समस्या की सूचना पहले दें ताकि समय रहते निदान हो सके।

पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी थाना गड़वार रामसिंह सभी कमेटी व आयोजन कर्ताओं को निर्देशित किया कि सभी कमेटी शासन द्वारा निर्देशित नियमों का ईमानदारी से पालन करें उन्होंने सभी आयोजन कर्ताओं से कहा कि आयोजन से संबंधित सभी फार्म भरकर जमा करा दें बिना परमिशन लिए किसी प्रकार की मूर्ति नहीं रखी जाएगी और न तो किसी प्रकार का कोई सामूहिक आयोजन होगा, अंत में चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि 50 डेसेविल से ज्यादा साउंड ना बजाए, अश्लील श्रेणी के गानों को न  बजने दें, पटाखे बस्ती में ना छोड़े, ज्यादा आवाज के पटाखे न बजाएं ,पर्यावरण अनुकूल ही पटाखे जलाएं। बस्ती क्षेत्र में पटाखों का क्रय-विक्रय नहीं करें ।मानक से अधिक पटखो का भण्डारण न करे। पटाखे शासन द्वारा निर्धारित समय पर ही छोड़ें ।उत्सव में किसी भी प्रकार की उदण्डता व बाधा पहुंचाने की सूचना तत्काल पुलिस प्रसाशन को दें। में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सदैव सहयोग करे । उत्सव में किसी प्रकार की उदण्डता व बाँधा पहुंचने वाले से पुलिस प्रसाशन शक्ति के साथ निपटेगा ।सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। 

कार्यक्रम में अरुण कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, रामसिंह थाना प्रभारी गड़वार , देवेंद्र नाथ दुबे चौकी प्रभारी रतसर , रमेश वर्मा (नियुक्त मजिस्ट्रेट) हेड कांस्टेबल नंदलाल सिंह, कांस्टेबल अमित सिंह, अजय भारती के साथ पप्पू यादव प्रधान पड़वार , उमेश सिंह मंडल महामंत्री भाजपा गड़वार, श्यामदेव यादव, महेश गुप्ता, अजय कुमार, साहिद ( सदर जमा मस्जिद रतसर) काश्मुल धनौती धुरा, अजय वर्मा (नूरपुर), श्रीमती लीलावती( रतसर कलां)चवरी, चकचमइनिया, धनौती धूरा ,अमडरिया, बहादुरपुर कारी , बंगला पर, रामपुर भोज, नूरपुर आदि गांव क्षेत्र से आए काफी संख्या में पीस कमेटी के दूसरे चरण की बैठक में लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---