रतसर (बलिया) थाना गड़वार अंतर्गत स्थानीय कस्बा क्षेत्र में बुधवार दीपावली के दिन सदर बाजार में उमड़ी ग्राहकों की भारी भीड़, सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिस बल के साथ हुआ फ्लैग मार्च। भारी वाहनों के साथ टेंपो चालकों को भी बाजार में प्रवेश से रोका गया। ताकि लोगों को किसी प्रकार की अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े, लावारिस पड़ी मोटरसाइकिल भी हटाया गया। गांधी आश्रम चौराहे से पकड़ी तर से दक्षिण चट्टी होते हुए मुख्य स्थानों पर भी पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च । पुलिस लाइंस बलिया निरीक्षक रामसहाय यादव, के साथ भारी पुलिस बल और पीएसी के साथ चौकी प्रभारी रतसर देवेंद्रनाथ दुबे अपने स्टाफ के साथ फ्लैग मार्च में मौजूद रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

