चुनार (मिर्जापुर) द रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल दुर्गाजी रोड, चुनार, मिर्ज़ापुर के प्रांगण में आज दिनांक 05/11/2018 को विद्यालय प्रांगण में सी. बी.एस. सी. के निर्देशानुसार विजिलेंस सप्ताह मनाया गया।प्रधानाचार्य महोदय ने बच्चों को"भ्रष्टाचार मिटाओ, नया भारत बनाओ पर जोरदार ढंग से प्रकाश डाला।बच्चों ने सपथ लिया कि जीवन हर क्षेत्र में अनुशासन के साथ हम लोग आगे बढ़ेंगे।इस अवसर पर सभी बच्चे परेड करके जनहित में काम करने का वादा किया।ऐसा करते हुए उनमें भरपूर उत्साह और समर्पण दिखाई दिया।बच्चों ने इस अवसर पर विविध कार्यक्रम किया।विद्यालय के निदेशक महोदय डॉ. शशि कुमार सिंह जी और मैनेजर श्रीमती कुसुम सिंह जी बच्चों के उत्साह और लगन की सराहना की। उक्त अवसर पर डॉ. पल्लवी, बी.डी. सिंह, संजीव कुमार सिंह, आकाश जायसवाल, आर.के सिंह, महेश प्रसाद शर्मा, नीलम मिश्रा, ज्योत्सना सिंह, आदि अध्यापक मौजूद थे।बच्चों का आर्ट और लगन काबिले तारीफ था।
रिपोर्ट- वाराणसी ब्यूरो अब्दुल्ला हाशमी

