रतसर (बलिया) थाना क्षेत्र गड़वार के अगरधत्ता डफाली मोहल्ला में शनिवार की सुबह करीब 9 बजे चूल्हे पर खाना बनाते समय साड़ी में आग पकड़ने से एक विवाहिता बुरी तरह झुलस गई, घरवाले आनन-फानन मे पीएचसी रतसर पर ले गए जहां पर चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखतें हुए जिला चिकित्सालय बलिया के लिये रेफर कर दिया, जहां पर ईलाज के दौरान 4 बजे शाम को उस विवाहिता की मृत्यु हो गई।
बताते चलें कि कस्बा निवासी योगेंद्र गुप्ता पुत्र राम विलास गुप्ता की पत्नी रंजू 30 वर्ष सुबह खाना बनाते समय अचानक आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई, रंजू की मृत्यु की सूचना जैसे ही ग्राम प्रधान को मिली परिवार का हाल जानने ग्रामप्रधान स्मृति सिंह व अतुल सिंह (प्रधान प्रतिनिधि) पीड़ित के घर पहुंचकर परिवार के लोगों का ढांढस बंधाया व परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की तथा उक्त पिड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया, मृतिका के 7 वर्षीय बालक को अपने गोद में लेकर ग्रामप्रधान स्मृति सिंह ने कहां कि इस बालक को आगे भविष्य मे जो भी मदद की आवश्यकता होगी वो सरकारी योजनाओं के माध्यम से पूरा कराने का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

