Left Post

Type Here to Get Search Results !

रतसर: त्यौहारों के मद्देनज़र पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, चौकी प्रभारी ने दिया जरूरी दिशा-निर्देश


रतसर (बलिया) थाना गड़वार अन्तर्गत स्थानीय कस्बा क्षेत्र के पुलिस चौकी रतसर के प्रांगण में रविवार की दोपहर दीपावली, लक्ष्मी पूजा व काली पूजा आदि त्यौहारों के मद्देनज़र पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।इस बैठक में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी रतसर देवेंद्र नाथ दुबे ने समस्त लक्ष्मी पूजा, काली पूजा आदि के आयोजकों से पुजा व विसर्जन आदि मे होने वाले व्यवधान, अव्यवस्थाओं तथा उसके निराकरण के बारे में  विस्तारपूर्वक आयोजकों से चर्चा किया, बैठक के दौरान में मुख्य रूप से अरुण कुमार एडवोकेट, ओम प्रकाश शर्मा, शाहनवाज अहमद आदि लोगों ने त्यौहारों से संबंधित अपने विचार चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे के समक्ष रखा।

पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे ने आगामी सभी त्योहारों के मद्देनज़र सभी कमेटियों के आयोजन कर्ताओं को शासन द्वारा निर्देशित नियमों को ईमानदारी के साथ पालन करने के लिए निर्देशित किया, उन्होंने सभी आयोजन कर्ताओं से कहा कि आयोजन से संबंधित सभी फार्म भरकर पुलिस प्रशासन द्वारा परमिशन लेना अति आवश्यक है, तथा सभी कमेटी के आयोजकों को  अपने सभी कार्यकर्ताओं की सूची चौकी पर उपलब्ध करानें को कहा ताकि पुलिस आयोजन मंडल के बीच समय समय पर आपसी सामंजस्य बना रहे, आगे कहा कि बिना परमिशन के कोई भी मूर्ति नहीं रखी जाएगी व सभी पूजा पंडालों में 50 डिसेबल से ज्यादा साउंड लाउडस्पीकर नही बजना चाहिए, शासन से निर्धारित समयानुसार ही लाउडस्पीकर बजाने व पंडालों मे अश्लील गाने न बजाने के लिए भी उन्होंने सभी को आदेशित किया।

साथ ही ज्यादा आवाज करने वाले पटाखे ना जलाने, रिहायशी इलाकों में पटाखे न छो़ड़ने, निर्धारित समय पर ही पटाखे जलाने, पर्यावरण के अनुकूल पटाखे जलाने व असामाजिक तत्वों से हरपल सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा कि किसी भी तरह का अफवाह ना फैलाएं न अफवाहों पर ध्यान दें, पूजा पंडाल में किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी अव्यवस्था फैलाने की मंशा की खबर पुलिस प्रशासन को तत्काल दें, पुलिस हमेशा शांति व्यवस्था के प्रति ईमानदारी से आपके साथ रहेगी, कमेटी के लोग जुलूस या पूजा पंडाल में असामाजिक तत्वों व अनजान लोगों को ना घुसने दे, अगर कोई व्यक्ति किसी तरह की जोर जबरदस्ती करें, शराब पीकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करें, या कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो ऐसी स्थिति में तुरंत पुलिस को बताएं, त्योहार पर जुआ सट्टा खेलने की सूचना भी पुलिस को तत्काल दें, ऐसे असामाजिक व्यक्तियों के साथ पुलिस प्रशासन सख्ती के साथ निपटेगा  
इस बैठक में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे, कांस्टेबल नंदलाल सिंह, अमित सिंह के साथ अरुण कुमार एडवोकेट, सत्येंद्र कुमार गुप्ता, महेश प्रसाद गुप्ता, अजय कुमार, धनंजय यादव (अमडरिया), अशोक पाण्डेय, ओम प्रकाश शर्मा, श्रीमती लीलावती, श्रीमती गोलू देवी, शाहिद (सदर जमा मस्जिद रतसर), शाहनवाज (शुड्डु) व चवरी, चक  चमइनिया, धनौती धूरा, अमरिया, बहादुरपुर कारी, बंगला पर, रामपुर भोज आदि गांवो से आए काफी संख्या में लोग बैठक में मौजूद रहे।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---