बलिया (ब्यूरो) स्वदेशी जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत चीन द्वारा निर्मित सामानों के विरोध में शनिवार को स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा रैली निकालकर चीन द्वारा निर्मित सामान इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक झालर, दीये, मूर्ति आदि का पुरजोर विरोध किया गया, रैली बलिया रेलवे स्टेशन से होते हुए माल गोदाम, आर्य समाज रोड, शहीद पार्क होते हुए पुनः रेलवेे स्टेशन पर आकर समापन हुआ, जिसमें चीन का पुतला भी फूंका गया, अपने देश में निर्मित कुम्हारों के पारंपरिक दीये भारत निर्मित झालर, मिट्टी की मूर्ति, स्वदेशी निर्मित सामान खरीदने का आह्वान किया गया, जिसका उद्देश्य था कि दीपावली की खुशियां देश के कुम्हार व कारीगरों के काम को बढ़ावा व प्रसन्नता मिले, तत्पश्चात सभा का आयोजन हुआ।
जिसमें अजय जी प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड) ने अपने उद्बोधन मे कहा कि दीपावली भारतवंशीयों का त्यौहार है इस त्यौहार में हम भारतीयों द्वारा निर्मित विशेषकर कुम्हार के दिये मूर्ति व विद्युत, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद खरीद कर अपने देश का आर्थिक सुदृढ़ीकरण में गांव के विकास की भी भूमिका बढ़ेगी, जिससे गांव का कामागार गांव में रहेगा और अर्थ उपार्जन करेगा।
उन्होंने मंच से एक नारा भी दिया कि "शहर का पैसा गांव में और गांव का पैसा गांव में " साथ ही कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए दिनांक 2 दिसंबर 18 से 31 दिसंबर 18 तक स्वदेशी मेले का आयोजन बलिया" टाउन हॉल" में होना सुनिश्चित है। कार्यक्रम में अजय जी विचार प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड )के साथ रंगनाथ मिश्र भारतीय किसान मोर्चा के प्रांत सह संयोजक गोरखपुर क्षेत्र, वंश नारायण राय पूर्व ए.आर.टी.ओ, शशिकांत तिवारी, राजू राय, राजेश तिवारी, संदीप तिवारी, धीरेंद्र तिवारी, नित्यानंद आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय लोग कार्यक्रम मे मौजूद रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय


