सिकन्दरपुर (बलिया) क्षेत्र के सिवानकलाँ गांव मे आज रविवार को पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी के घर उत्तर प्रदेश के सभी दिग्गज नेताओं एवं विधायकों का जमावड़ा लगने जा रहा है, जिसके लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में है।
बताते चले की आज रविवार को पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी की भतीजी सदफ अज़ीज़ की शादी है जिसमे प्रदेश भर के नेता शिरकत करेंगे जिसके मद्देनज़र सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है, इस आयोजन की भव्यता बढ़ाने की तैयारी में लगे मुख्य रूप से मदन राय, रामजी यादव, भीष्म यादव, रवि यादव, फ़ैज़ी अंसारी, खुरशेद आलम, फैसल अज़ीज़, सादिक अजीज़ आदि लोग मौके पर मौजूद हैं।

