रतसर (बलिया) प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत रतसर खेजूरी मार्ग निर्माण करते समय सड़कों के किनारे लगे हरे पेड़ों के पास से मिट्टी निकाली गई जिसकी वजह से हजारों पेड़ों का वजूद खतरे में पड़ गया । जिसके लिए ग्रामीण जनों के सहयोग से एडवोकेट रविशंकर सिंह सचिव राजवंशी देवी स्मृति सेवा संस्थान व ददन यादव सदस्य राजवंशी देवी सेवा संस्थान के नेतृत्व में 05-06-18 से 09-06-18 तक आमरण अनशन किया गया। तत्पश्चात संबंधित अधिकारियों ने रवि शंकर सिंह अधिवक्ता से एक समझौता प्रपत्र तैयार किया गया, जिस पर अधिकारीयो ने आमरण अनशन जूस पिलाकर समाप्त कराया गया ।दिनांक 2 नवंबर शुक्रवार को रतसर स्थित अपने चेंबर में अधिवक्ता ने "खबरें आजतक Live" से भेंट वार्ता में कहा कि पी.आई.यू .विभाग बलिया द्वारा किए गए समझौते का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है 6 माह बाद भी अभी तक कार्यवाही के नाम पर कोई कार्य नहीं हुआ। जिससे पर्यावरण की जबरदस्त क्षति हो रहा है। इस संदर्भ में दोबारा से जिलाधिकारी महोदय डीएफओ बलिया को 12-10 -18 को लिखित सूचना दी गई है, अभी तक कोई कार्यवाही न होने से व सड़क किनारे गड्ढा खुदाई कर छोड़े जाने से वहां रहने वाले लोगों को वह रिहाईशी घरों में नाली कटने से पानी जाम होने से तथा आने जाने वाले लोगों व वाहन चालकों को रोज दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जनहित के इस कार्य में विलंब होने से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

