सिकंदरपुर (बलिया) थाना क्षेत्र के मटूरी गांव में शुक्रवार की दोपहर पहुचें लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर के सांसद रविन्द्र कुशवाहा को मुस्लिम महिला नगमा परवीन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबें के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपने हाथों से बनाई हुई पेंटिंग भेट की।
बताते चले की पिछले दिनों मायके में रह रही 25 वर्षीय मुस्लिम महिला नगमा परवीन ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पेंटिंग राखी बांधते हुए अपने हाथ से बनाया था जिसके वजह से नगमा परवीन पूरे देश मे चर्चा का विषय भी बनी थी।
नगमा परवीन ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पेंटिंग फोटो बनाने के कारण मेरे ससुराल वालों ने मुझे घर से बाहर निकाल दिया था, ज्ञात हो की बसारिकपुर गांव में विगत 1 वर्ष पहले उक्त मुस्लिम की शादी हुई थी पर इस मुस्लिम महिला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो पेंटिंग बनाना महंगा पड़ गया था उसका पति व ससुराल के लोगों ने उसकी पिटाई कर घर से बाहर निकाल दिया था काफी हो हल्ला व हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पीड़ित महिला के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था लेकिन आज तक इस मामले मे कोई कार्रवाई नहीं हुई। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मटूरी गांव निवासी मोहम्मद शमशेर खान की पुत्री नगमा परवीन उम्र 24 वर्ष की शादी थाना क्षेत्र के ही बसारिकपुर गांव निवासी हाजी सेराजूल खान के पुत्र परवेज खान के साथ 26 नवंबर 2016 को हुई थी नगमा अपने ससुराल में हंसी खुशी से रह रही थी इसी दौरान उसके मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को राखी बाधते हुई पेंटिंग बनाने लगी पेंटिंग बनाने के बाद उसे व खुश होकर अपने पति परवेज को दिखा दी उसके पति को यह नागवार गुजरा और उसने अपने परिवार वालों को पेंटिंग दिखा दिया जिसके बाद परिवार वाले उसे पागल कहकर मारना पीटना शुरु कर दिए जिससे परेशान होकर पीड़िता ने अपने पिता शमशेर को सूचना दिया सूचना पर पहुंचे पिता ने जब ससुराल वालों से पूछताछ किया तो उन्होंने उसे बताया कि यह पागल हो गई है नरेंद्र मोदी और योगी का फोटो बनाकर घर में लगा रही है इसको यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है जिसके बाद नगमा के पिता ने उसे अपने साथ थाने ले गये थे और पुलिस को सारी बात बताई थी जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे पीड़िता व उसके परिजनों में आज भी भय व दहशत व्याप्त है।
रिपोर्ट- ए.के तिवारी

