रतसर( बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र के रैन बसेरा, पकड़ी तर के समीप मोहल्ले में गुरुवार की रात गोपाल शर्मा के मकान मे अज्ञात कारणों से लगी आग मे लाखों रुपयों का समान जलकर राख हो गया, आग फैलने के कारण मकान के ऊपरी हिस्से मे भी आग लग गई।
बताते चलें कि धीरज कुमार शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा श्रीनाथ बाबा इंटरनेट प्वाइंट व जन सेवा केन्द्र नाम से रतसर सदर बाजार में पिछलें 18 माह से दुकान चलाते थे, मकान मालिक द्वारा उक्त दुकान को खाली कराने के बाद धीरज कुमार शर्मा दुकान का सारा सामान जैसे लैपटॉप, एक डेक्सटॉप, तीन प्रिंटर मशीन, काउंटर, कुर्सी और जरूरी कागजात अपने मकान से सटे दक्षिण तरफ अपने ही मकान में लाकर रखे थे।
गुरुवार की रात पूरा परिवार खाना खाकर सोने ही जा रहा था तभी करीब 9:15 बजे मुहल्ले के पड़ोसी अपने छत से जोरदार धुआं उठता देख हो हल्ला करने लगें, हो हल्ला सुनकर घर से पूरा परिवार बाहर आकर अपने मकान को खोल कर देेखा तो मकान में रखा सारा सामान आग के भीषण लपटों में जल रहा था, उसी स्थान रखे गये अनाज, कपड़े आदि सब मिलाकर लगभग दो लाख रुपए का सामान जलकर पल भर में खाक हो गया, आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा 100 नंबर डायल कर सूचना दिया गया, स्थानीय मोहल्ले के लोगों की मदद से आग लगे मकान पर पानी फेका जाने लगा लगभग करीब 10:15 बजे 100 नंबर की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा चुका था, समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय


