Left Post

Type Here to Get Search Results !

सिकन्दरपुर: कोटेदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने वालें भाजपा नेता सहित 35 लोगों पर मुकदमा दर्ज


सिकन्दरपुर (बलिया) खाद्य पूर्ति अधिकारी दुर्गानंद यादव के तहरीर पर सिकंदरपुर पुलिस ने बदसलूकी, जान से मारने की धमकी, सरकारी कार्यों में अवरोध उत्पन्न करना व कार्यालय में बिना सूचना के तालाबंदी करने के अपराध में 24 अक्टूबर दिन वुधवार को भाजपा नेता बाबू विमल राय आंदोलन, पुष्कर राय प्रदेश महासचिव हिंदू समाज पार्टी और अविनाश राय भाजपा सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र मीडिया प्रभारी सहित अज्ञात 35 लोगों के खिलाफ मु०अ०सं० 236/18 व आईपीसी की धारा 147, 353, 506 व 186 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
बतातें चले कि इसी महीने 13 अक्टुबर को तहसील परिसर के गेट पर भाजपा नेता बाबू विमल राय आन्दोलन के नेतृत्व मे कुछ लोगों ने क्षेत्र के जेठवार गांव के कोटेदार के खिलाफ धरना, प्रदर्शन व अनशन किया था साथ ही आपूर्ति विभाग के कार्यालय में तालाबंदी कर दिया था,  धरने के दौरान तहसील के कुछ अधिकारियों के साथ प्रदर्शनकारियों की आपसी बहसबाज़ी और धक्का मुक्की भी हुई थी। आखिरकार सिकंदरपुर पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक दुर्गानंद यादव के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दिया।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---