सोहावं (बलिया) सोहावं विकास खंड के कथरिया गांव में स्थित सेवा सदन पब्लिक स्कूल में दिनाँक 27/10/2018 दिन शनिवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ०प्र०द्वारा उत्प्रेरित एवं प्रायोजित "पौष्टिक एवं संतुलित आहार "पर कुपोषण के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम, जिला विज्ञान क्लब, बलिया द्वारा आयोजित किया गया ।इसमे पौष्टिक एवं संतुलित आहार के बारे में बताया गया की इससे हम कैसे कुपोषण को दूर भगा सकते है ।एक संतुलित आहार वह आहार है जिसमे पर्याप्त मात्रा में विटामिन, खनिज लवण ,प्रोटीन, वसा आदि हो तथा जो हमारे शरीर को स्वस्थ, बलिष्ठ तथा निरोग बनाता है ।हमें हरी साग-सब्जियों का उपयोग करना चाहिए ।इसके साथ ही दूध,अंडा,दाल मौसमी फल आदि का सेवन भी करना चाहिए ताकि हमारे शरीर को आवश्यक तत्व मिल सके ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बी डी ओ सोहावं के साथ क्षेत्रीय लेखपाल कथरिया श्री मुकेश कुमार पाण्डेय, लेखपाल टुटुआरी तथा प्रधान प्रतिनिधि श्री राजू सिंह मौजूद थे ।
रिपोर्ट- संवाददाता डॉ अभिषेक पाण्डेय

