वाराणसी (ब्यूरो) - 29 अक्टूबर। लोहता जगननाथ पूरी मे बाबा जगन्नाथ बाबा की कुटिया मे आज रात चोरो ने कुटिया के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर जा घुसे और दान पेटी का ताल तोड़कर दान का सारा पैसा उठा ले गये सुबह पुजारी जब मन्दिर मे पूजा करने पहुंचे तो टुटा ताला देख कर दंग रह गये और लोगो को सुचना दिया, स्थानीय लोग मौके पर आये और तत्काल लोहता थाना पुलिस को सुचना दिया लोगो को समझ मे नही आ रहा था की इसके कुछ दिन पहले भी कुटिया के खिड़की का छड़ काट कर चोर अन्दर घुस गये थे मगर चोर केवल पैसा ले जाता है जबकि कुटिया मे स्थित बाबा जगन नाथजी महराज की मूर्ति के ऊपर कीमती चादी का छत व अन्य सोने चादी के पूजा की थाली व मुकुट वगैरह है और उसे बिना छुये चोर केवल पैसा लेकर चला जाता है यह बात क्षेत्र मे एक चर्चा का विषय बना हुआ है।
रिपोर्ट- वाराणसी ब्यूरो अब्दुल्ला हाशमी

