बड़ागॉव (वाराणसी) बड़ागॉव थानाक्षेत्र के रायपुर गांव निवासिनी १४ वर्षीय अगवा किशोरी को पुलिस ने बस स्टैंड के पास से बहामद कर लिया लेकिन अपहरणकर्ता भागने में सफल रहा, जानकारी के अनुसार १० अक्टुबर को सुबह ८:३० बजे घर से स्कुल जाने के लिये निकली किशोरी को अगवा कर लिया गया था काफी खोजबीन के बाद उसकी मां ने गांव के ही अजय पटेल नामक युवक द्वारा किशोरी को अपहरण कर लिये जाने का नामजद मुकदमा स्थानीय थान में दर्ज कराया था तबसे पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी, बरामद किशोरी को आज बड़ागॉव पुलिस ने मेडिकल जांच के लिये भेज दिया है।
रिपोर्ट- वाराणसी ब्यूरो अब्दुल्ला हाशमी

