गड़वार (बलिया) राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान (एन आई ओ एस) द्वारा सेवारत अप्रशिक्षित शिक्षकों को कराये जा रहे डी एल एड कोर्स के लिए आज दिनाँक 28/10/2018 दिन रविवार को ब्लॉक संसाधन केन्द्र गड़वार,बलिया पर प्रायोजित PCP प्रोग्राम के अंतिम दिन कोऑर्डिनेटर श्री राजेश कुमार मिश्र ने उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि एक अच्छा अध्यापक योजना बनाकर विषयगत ज्ञान देता है तथा उसमें विनम्रता व श्रद्धा होती है ।सीखने व सिखाने की प्रक्रिया अनवरत चलती रहती है ।व्यक्ति अपने पूरेे जीवन सीखता है । असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर डॉ अभिषेक पाण्डेय ने सामाजिक विज्ञान की व्यापकता तथा शिक्षा में उपयोग विषय पर प्रकाश डाला तथा बताया कि समाज की प्रथम ईकाई मानव है, मानव से परिवार, परिवार से समाज, समाज से राज्य, राज्य से राष्ट्र तथा राष्ट्र से विश्व का निर्माण होता है, हम वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा में विश्वास करते है ।इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रिसोर्स पर्सन सुनील राय व रामप्रताप गौतम आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट- संवाददाता डॉ अभिषेक पाण्डेय

