बलिया (ब्यूरो) भव्य अध्यात्मिक श्री रामकथा के मुख्य अतिथि राजीव उपाध्याय कांग्रेस महासचिव कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के द्वारा दीप प्रज्वलित कर तीसरे दिन का प्रवचन शनिवार के दिन शुभारंभ हुआ, ज्ञात हो कि परम विदुषी सुश्री स्वामी प्रज्ञा भारती गिरी जी 'पंछी देवी" का अमृतवाणी एवं प्रवचन कार्यक्रम बलिया जनपद में महर्षि भृगु मुनि की तपोभूमि पर रामलीला मैदान आईटीआई स्कूल रामपुर उदयभान में कई बार हो चुका है ।जिसका अनु गुंजन यथावत है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए समस्त धर्मानुरागीयों हेतु पुनः आयोजन किया गया है। सुश्री स्वामी प्रज्ञा भारती गिरी जी 'पंछी देवी" विभिन्न मंचों से देश-विदेश के ख्याति नाम संतो के साथ प्रवचन कर चुकीं हैं।
इसी क्रम में कई देशों में अपने यात्राएं भी की हैं एवं अपने ग्यान की गंगोत्री से भक्तों को लाभान्वित किया है, इन्होंने जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी जी महाराज से सन्यास दीक्षा ली हैं, इनके द्वारा स्थान स्थान पर प्रवचन करते हुए राष्ट्र के संस्कृतिक- नैतिक एवं बौद्धिक उत्थान हेतु निरंतर प्रयासरत हैं, कार्यक्रम मे अध्यात्मिक प्रवचन स्वामी सुश्री प्रग्या भारती (गिरि जी) "पंछी देवी"के अमृत वाणी व श्री राम कथा श्री विजय नारायण जी द्वारा हुआ, इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि राजीव उपाध्याय कांग्रेस महासचिव कांग्रेस पार्टी उ०प्र०के साथ रमाशंकर पाण्डेय सेवानिवृत्त पा.का.नि.लि.बलिया (उ०प्र०) ओमप्रकाश आदि वरिष्ठ लोगो के साथ-साथ भारी संख्या में बालक बालिका महिला व पूरुष श्री राम कथा प्रेमी जन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

