मोहम्दाबाद (बलिया) लोकसभा क्षेत्र बलिया के मोहम्दाबाद विधानसभा के तमलपुरा गाँव में भाजपा के सेक्टर प्रमुख अटल राय की धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन के बाद बलिया लोकसभा क्षेत्र के भाजपा नेता नागेन्द्र पाण्डेय रविवार को उक्त परिवार के बीच पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को हिम्मत, धीरज रखने व मृतआत्मा की शांति के लिये भगवान से प्रार्थना कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया और कहा कि इस दुख की घड़ी मे पूरी पार्टी इस शोक संतप्त परिवार के साथ हर परिस्थितियों मे एक साथ खड़ी है।
इस मौकें पर बरिष्ठ भाजपा नेता विजयशंकर राय, बुच्चन राय, अनूप शर्मा, सुनील पाण्डेय, धनन्जय पाण्डेय व नित्यानंद पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट-बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

