जहूराबाद (बलिया) लोकसभा क्षेत्र बलिया के जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र के हरदासपुर गाँव में गणपत नगर इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल श्री सत्यदेव राय के भतीजे के हुए आकस्मिक निधन के बाद शोकाकुल परिवार का ढा़ढ़स बढ़ाने व शोक संवेदना व्यक्त करने बलिया लोकसभा क्षेत्र के भाजपा नेता नागेन्द्र पाण्डेय रविवार को हरदासपुर गाँव पहुचें।
मृतक के परिवार मे पहुचकर भाजपा नेता ने परिवार के सभी परिजनों से भेट कर इस दुख की घड़ी मे धीरज रखने व मृतक की आत्मा के शांति हेतू प्रार्थना किया।
इस मौके पर भाजपा नेता नागेन्द्र पाण्डेय के साथ सम्पूर्णानन्द उपाध्याय मण्डल अध्यक्ष, श्यामराज तिवारी जिला महामंत्री, पप्पू महन्त, कृष्णानन्द राय प्रभारी मोहम्दाबाद विधानसभा, धनन्जय पाण्डेय, नित्यानंद पाण्डेय व सुनील पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।

