वाराणसी (ब्यूरो) वाराणसी के थाना बड़ागांव थानान्तर्गत स्थित हिंदुस्तान फायर वर्क के गोदाम पर शनिवार को एसडीएम पिण्डरा डॉ. नागेन्द्र यादव के द्वारा अचानक वेरीफिकेशन किया गया जिसमें मौके पर मानक से ज्यादा पटाखों का भंडारण किया गया था जिसके कारण कई एकड़ में फैले गोदाम के लगभग 9 कमरों को सील कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान फायरवर्क्स को आगरा से पटाखों का कारोबार करने के लिए 11 लाइसेंस प्राप्त हैं। इसी वैद्य लाइसेंस के आधार पर वर्षों से इनका कारोबार चल रहा है किंतु आज अचानक इनके बड़ागांव स्थित गोदाम पर पड़े छापे में क्षमता से अधिक पटाखों का फौरी तौर पर भंडारण करना पाया गया। आज ही वाराणसी बेनिया बाग स्थित हिंदुस्तान फायर वर्क्स विशाल शोरूम पर स्वयं वाराणसी के जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने जांच किया तो पटाखा कारोबारी शाबी अली हाई कोर्ट का कोई स्थगन आदेश दिखाया इसके पश्चात डीएम साहब ने इसकी जांच एडीएम सिटी को सौंपी है। कुल मिलाकर अवैध रूप से पटाखा कारोबारियों के खिलाफ वाराणसी के जिलाधिकारी की सख्ती के चलते हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में एसडीएम और एसीएम की टीम बनाकर पटाखा कारोबारियों खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
बताते चलें कि वाराणसी में जिन प्रमुख पटाखा कारोबारियों को आगरा से लाइसेंस जारी किया गया है उनमें हिंदुस्तान फायर वर्क्स के नाम 11 लाइसेंस, जेनिथ एजेंसी के नाम 5 लाइसेंस, वह जय मां अंबे के नाम नाम 3 लाइसेंस जारी किए गए हैं। जिनके गोदाम थाना बड़ागांव सहित लोहता और पड़ाव ( थाना रामनगर ) में हैं। पटाखा कारोबारी के खिलाफ एसडीएम पिण्डरा के द्वारा की गई कार्रवाई से पटाका व्यवसायियों में हड़कम्प मच गया है।
रिपोर्ट- वाराणसी ब्यूरो अब्दुल्ला हाशमी
बताते चलें कि वाराणसी में जिन प्रमुख पटाखा कारोबारियों को आगरा से लाइसेंस जारी किया गया है उनमें हिंदुस्तान फायर वर्क्स के नाम 11 लाइसेंस, जेनिथ एजेंसी के नाम 5 लाइसेंस, वह जय मां अंबे के नाम नाम 3 लाइसेंस जारी किए गए हैं। जिनके गोदाम थाना बड़ागांव सहित लोहता और पड़ाव ( थाना रामनगर ) में हैं। पटाखा कारोबारी के खिलाफ एसडीएम पिण्डरा के द्वारा की गई कार्रवाई से पटाका व्यवसायियों में हड़कम्प मच गया है।
रिपोर्ट- वाराणसी ब्यूरो अब्दुल्ला हाशमी

